JioStatus.Com
  • Home
  • Home
No Result
View All Result
JioStatus.Com
No Result
View All Result
Durga Puja Shayari in Hindi
Home Shayari

Durga Puja Shayari in Hindi

0
SHARES
29
VIEWS
Share on FacebookShare on Twitter

Dussehra Shayari :

भारत को त्योहारो का देश कहा जाता है। जिनमें दशहरा भारत के प्रमुख त्योहारों में से एक है। दशहरे का पर्व हिंदी कैलेंडर के अश्विन मास के शुक्ल पक्ष की दशमी को मनाया जाता है। यह दिन बहुत खास होता है और पूरे भारत के साथ-साथ इसे नेपाल और बांग्लादेश में भी इस त्यौहार को बड़ी धूमधाम से मनाते है। इसी दिन प्रभु श्री राम ने राक्षस राज रावण को मार कर लंका पर विजय हासिल की थी।

सभी देवियो में सबसे शक्तिशाली देवी माँ दुर्गा ही हैं| ये हिन्दू धर्म में सबसे ज्यादा पूजे जाने वाली देवी माँ हैं| कई रूपों में ये माँ दुर्गा विध्यमान हैं| दुर्गा माता शेर की सवारी पर सवार एक भव्य नारी योद्धा है। नवरात्री 2023 के चालू हो रहे हैं और इस टाइम दुर्गा माँ बहुत ज्यादा पूजी जाती हैं| इसी पर हम माँ दुर्गा पूजा के लिए कुछ दुर्गा माँ शायरी, स्टेटस और नवरात्री बधाई सन्देश लेकर आये हैं

Durga Puja Shayari in Hindi

तो इसलिए दोस्तो इस त्यौहार को और भी खूबसूरत और हसीन बनाने के लिए हमने आज की न्यू ब्लॉग पोस्ट में आप सभी दोस्तो को विजयदशमी पर कुछ चुनिंदा शायरियो का कलेक्शन लेकर आए है। इसमें हम आपके साथ दशहरा पर शायरी, दशहरा बधाई सन्देश, Dussehra shayari image साझा कर रहे है हम आशा करते है कि आप सभी दोस्तो को यह शायरियां पसंद आएगी।

Sad Shayari in Hindi Image



जैसे ही रावन मरता है दशहरा मैदान से लोग तो एसे भागते है,
जैसे रावन के मर्डर का कैस उन पर ना आ जाए..!!



हर त्यौहार लाता हैं जीवन में बहार, ईश्वर के दर पर मनुष्य की दरकार,
करो जीवन में सभी का सत्कार, बधाई हो बधाई हैं दशहरे का त्यौहार..!!



रावण हम सबके अंदर हैं,
फर्क इतना हैं की कोई राम हमें ढूंढ नहीं रहा..!! Happy Dussehra



दिन आएगा सबका सुनहरा,
इसलिए मेरी और से हैप्पी दशहरा..!!



अब की दश्हरा मेरे भाई, बस इतना तू काम कर,
बैठा हैं जो मन में तेरे उस रावण का सर्वनाश कर..!! शुभ दशहरा

Sad Shayari in Hindi Image



अपने कर्म पर विश्वास रखिए राशियों पर नही,
राशि तो राम और रावण की भी एक ही थी,
लेकिन नियती ने उन्हें फल उनके कर्म अनुसार दिया..!!

रावण के संहार पर दशहरा, अयोध्या वापसी पर मनाते दिवाली हैं,
दुनिया सारे गुण उनके गाती, मेरे श्री राम की हर बात निराली हैं..!!



बुराई का रूप अब भ्रष्टाचार हैं, रावण के रूप में नेताओं का अत्याचार हैं,
देश रुपी इस लंका में कौन राम बनेगा, यंहा तो अब बस मिलावटी व्यवहार हैं..!!



शोक से रावण जले बस इतनी सी शर्त हो,
तीली वही लगाए जिसमे राम का अक्स हो..!! दशहरे की हार्दिक शुभकामनायें



त्याग दी सब ख्वाहिशें कुछ अलग करने के लिए,
राम ने खोया बहुत कुछ श्री राम बनने के लिए..!! Happy Dussehra

Sad Shayari in Hindi Image



अच्छाई के लिए लंका पर चढ़ाई करू तो करू कैसे,
खुद रावण हूँ तो रावण से लड़ाई करू तो करू कैसे..!!



ज्योत से ज्योत जगाते चलो,प्रेम की गंगा बहाते चलो,
राह में जो आये दीन-दुखी, सबको गले से लगाते चलो,
दिन आयेगा सबका सुनहरा, इसलिये मेरी और से हैप्पी दशहरा..!! शुभ दशहरा

राम राज में दूध मिले, रावण राज में घी,
मोदी राज में दारू मिले, झूम झूम के पी..!!



जैसे राम ने जीता लंका को,
वैसे आप भी जीते सारी दुनिया को..!!



बुराइयों का नाश हो,
सब का विकास हो..!! दशहरे की हार्दिक शुभकामनायें

Sad Shayari in Hindi Image




देखो देखो केसा हैं ये तमाशा,
रावण हैं जलता और दुशासन हैं जलाता..!! Happy Dussehra



खुश हो गया मन जब देखा रावण दहन,
कब जलेंगे भीतरी रावण पूछे हैं ये मन..!!



अधर्म पर धर्म की जीत,
अन्याय पर न्याय की विजय..!! शुभ दशहरा

तेरे भीतर रावण ज़िंदा हैं ज़माने से, और तू खुश हैं,
फकत पुतला बाहर जलाने से..!! Happy Dussehra



अजीब विडंबना हैं,
हर साल रावण जलाने से पहले रावण बनाया जाता हैं..!!

Sad Shayari in Hindi Image



ह्रदय से रावण जैसी बुराई का नाश हो,
और प्रभु श्रीराम का वहाँ पर वास हो..!! दशहरे की हार्दिक शुभकामनायें



एक रावण की खातिर तूने त्रेतायुग में अवतार लिया,
कलयुग में लाखों रावण हैं कभी ना तूने सार लिया..!! शुभ दशहरा



शांति अमन के इस देश से अब बुराई को मिटाना होगा,
आतंकी रावण का दहन करने आज फिर से श्री राम को आना होगा..!!



होती जीत सत्य की और असत्य की हार,
यही सन्देश देता है दशहरा का त्यौहार..!! Happy Dussehra





न्याय के रूप में अब नेताओं का भ्रष्टाचार हैं,
रावण के रूप में नेताओं का अत्याचार हैं,
भ्रष्टाचार और अत्याचार मिटाने के लिए शंख बजेगा,
अब हर घर से एक राम निकलेगा..!! Happy Dussehra

Sad Shayari in Hindi Image



रावण की तरह मन के विकारों का नाश हो,
प्रभु श्रीराम का हृदय में सर्वदा वास हो..!! शुभ दशहरा



आपके जीवन में हो खुशियों का बसेरा,
तह दिल से कह रहा हूँ हैप्पी दशहरा..!!




निर्बल के बल राम हैं, निर्धन के धन राम,
रावण वह जो किसी के आया कभी न काम..!! दशहरे की हार्दिक शुभकामनायें



मेरा तो बस एक कागज़ का पुतला जल रहा हैं,
असली रावण तो दिल ओ दिमाग में पल रहा हैं..!! शुभ दशहरा



आज के इस संसार में बुराई के होते काम,
हर घर में रावण बसता कही ना दिखते श्री राम..!! Happy Dussehra

Sad Shayari in Hindi Image



जगत पालनहार है माँ मुक्ति का धाम है माँ
हमारी भक्ति की आधार है माँ
सबकी रक्षा की अवतार है माँ।



सारा जहाँ है जिसकी सरण में
नमन है उस माता की चरण में
बने उस माता के चरणों की धुल
आओ मिलके चढ़ाये श्रद्धा के फूल।
हैप्पी नवरात्रि।



खिलखिलाती फूलो में न देख सके तो
पत्थर की क्या देखोगे।
इबादत की नजरो से देखोगे।
तो ज़र्रे ज़र्रे में माँ दुर्गा को देखोगे।
हैप्पी नवरात्रि।



भक्ति में मन को मगन करो
जगदम्बे पर ध्यान सघन करो
जगदम्बे माँ है सर्वव्यापी
श्रद्धा भाव से नमन करो।
हैप्पी नवरात्रि।



ऐ भक्तो मैया तो ममता की खान है
माँ के दरवार में पूरा होता सबका अरमान है
जिसने किया नहीं माँ की भक्ति।
उस इंसान का दुनिया में क्या काम है।
हैप्पी नवरात्रि।

Sad Shayari in Hindi Image



कोई कह रहा की महल बनबाउंगा मैं
कह रहा की बादशाह बन जाऊंगा मैं
कोई न जाने की इस जीवन का क्या औकाद है
अरे चार दिन की चांदनी फिर अँधेरी रात।
हैप्पी नवरात्रि।



हवा दुखो की जब आयी
कभी खिजा की तरह
माँ छुपा लिया मिटटी ने
मेरी माँ की तरह।
हैप्पी नवरात्रि।



जब तक मेरे सर पर माँ तेरा हाथ है
मुझ पर होती रहेगी ममता की बरसात।



पग पग में फूल खिले
ख़ुशी आप सबको इतनी मिले।
कभी न हो दुखो का सामना
यही है नवरात्र की शुभ कामना।
हैप्पी नवरात्रि।



सपनो की मंजिल पास नहीं होती
ज़िंदगी हर पल उदास नहीं होती।
जो भी मांगना है मांग ले आज माँ से
क्योकि की कभी कभी वो भी मिल जाता है
जिसकी आस नहीं होती।
हैप्पी नवरात्रि।

Sad Shayari in Hindi Image



लेकर आये हैं नारियल चुनरी गुलाब का फूल
अपने माथे पे लगाऊंगा माँ तेरे चरणों का धुल।
हैप्पी नवरात्रि।




इंतजार था मुझे वो घडी आ गयी
शेर पे सवार होके माँ दुर्गा आ गयी
अब होगी हर दिल की मुराद पूरी
सारे दुखो को मिटाने माता अपने द्वार आ गयी।



सुना है बेटी की हर गलती माफ़ कर देती है माँ
माफ़ कर देना माँ अगर हो जाये मुझसे कोई भूल।.



माँ का महिमा तो बड़ा निराला है
माँ बनके हर बेटे को बड़े प्यार से पाला है
कैसे कोई भूलेगा माँ को।
हर दुःख मुसीवत से माँ ने ही तो तुझको पाला है।
हैप्पी नवरात्रि।



हे माँ भक्तो को आपसे कुछ न कुछ आस है
कन कन में माँ तुम्हारा ही तो बास है
है माँ कैसे सबको समझये की
जिसने भी किया अधर्म उसका हुआ नास है।
हैप्पी नवरात्रि।

Sad Shayari in Hindi Image



चाहे लाख मुसीबत आये मुझपर
मुझे कोई गम नहीं।
जब तक माँ तू मेरे साथ है।



क्या कहु किस्से कहु सभी तो मुसीवत के मारे है।
हमे तो बस आपका सहारा है माँ।
हम तो बस आपके सहारे हैं।
हैप्पी नवरात्रि।



इरादे बनती है बनकर टूट जाती है
मंदिर वही जाता है जिसे माँ बुलाती है।
हैप्पी नवरात्रि।



भूख प्यास से माँ मुँह हमारा सूखा है
ज़माने के दिए दुःख से करेजा हमारा दुखा है
न सोना चांदी चाहिए न हीरा मोती
बस मैं तो आपकी ममता का भूखा है।
हैप्पी नवरात्रि।



सबके दुखो को हरने वाली।
हमारे भी दुखो को हर लेना माँ।
करके सिंह सवारी।
कभी हमारे घर भी पधारो माँ।

Sad Shayari in Hindi Image



बेटे की देख रेख में माँ दिन रात होती है
माँ के आँचल से ममता की बरसात होती है।
बेटा भले ही भूल जाये माँ को
पर हर दुःख मुसीवत में माँ बेटे के साथ होती है।

माँ की ज्योति से प्रेम मिलता है
सबके दुखो पर मरहम मिलता है
जो भी जाता है माँ के द्वार
कुछ न कुछ उसे ज़रूर मिलता है।
हैप्पी नवरात्रि।



माँ बड़ी दयालु है ये तो सभी लोग जानते हैं
मुझे पता है माँ को लोग मानते हैं
इसी लिए कहते हैं मांगना है माँ से मांगो
ज़माने से क्या मांगते हो।
हैप्पी नवरात्रि।



तन मन और जीवन हो जायेगा पावन
माँ के कदमो की आहात से गूंज उठेगा सारा आँगन।
हैप्पी नवरात्रि।



जननी है वह तो वो ही है काली
दर पे उसके ना रहता किसी के दामन खल।
हैप्पी नवरात्रि।

Sad Shayari in Hindi Image



हम हैं केवल शिशु मात्र
तुम परम सकती महान हो
आ जननी आ जननी आ आ
तुम जीवन का।
हैप्पी नवरात्रि।



क्या पापी क्या घमंडी माँ के दर पर
सभी शीश झुकाते हैं
मिलता है चैन तेरे दर पर मैया
झोली भर कर सभी जाते हैं।
हैप्पी नवरात्रि।



सावन भादो में जैसे बिजली कड़कती है
माँ जगदम्बा की रहमत ऐसे बरसती है
हर मुराद पूरी होगी आज इस दरवार में
माँ के भक्तो के बातो से भाव झलकी है।



माँ का महिमा आज ऐसी होनी चाहिए
आतंक पर जीत जैसी होनी चाहिए।
माँ दुर्गा के भक्तो आपके जयकारो से ही तय होगा
की बंदगी भरी ये रात कैसी होनी चाहिए।
हैप्पी नवरात्रि।



लाल रंग की चुनरी से सजा माँ का दरवार
हर्षित हुआ संसार नन्हे नन्हे कदमो से
माँ आये आके द्वार।
हैप्पी नवरात्रि।

Sad Shayari in Hindi Image



भक्तो की भीड़ से सजा माँ का दरवार
ख़ुशी हुयी दुर्गा माता झूम उठा सारा संसार।
हैप्पी नवरात्रि।



मिला है प्यार तेरे कदमो में
मैं ढूंढता रहा सारे जहाँ
हम सब है भक्त दुलारे तेरे
और तू है हम सब की माँ।
हैप्पी नवरात्रि।



देवी माँ अमीर की सुनती है
देवी माँ गरीब की सुनती है
माँ तो माँ है माँ तो हर
मजबूर की सुनती है।
हैप्पी नवरात्रि।



माँ की दुआ ज़िंदगी बना देगी
खुद रोयेगी मगर आपको हंसा देगी।
कभी भूल कर माँ को न रुलाना
आँशु की एक बूंद पूरी धरती डूबा देगी।
हैप्पी नवरात्रि।



माता रानी ज्यादा सुख सन्ति न देना हमे
बस अपनी भक्ति देना हमे
तेरे ही चरणों में बीते ये सारा
जीवन भर बस यही बरदान दे हमे।
हैप्पी नवरात्रि।

Sad Shayari in Hindi Image



हे माँ दुर्गे तुमसे भरोसे न उठने देना।
तेरी दुनिया मैं भय से सिमट जाउ
हर तरफ मैं अँधेरा ही अँधेरा पाउ
तू रौशनी बनके मेरी राह दिखा देना।
हैप्पी नवरात्रि।




हो जाओ तैयार माँ अम्बे आने वाली है।
सजा लो माँ का दरवार माँ आंबे आनेवाली है।
हैप्पी नवरात्रि।




अगर दर समझ बैठा तो भंडार कर देगी
गर सेवक समझ बैठा तो बेरा पार कर देगी
अगर कपटी समझ बैठा तो दर से दूर कर देगी
और किया अगर घमंड तो चकनाचूर कर देगी।
हैप्पी नवरात्रि।



बर्ह्मानुभूति के लिए तेरी आराधना करता हु
अमरत्व देने वाली तेरा प्रार्थना भी करता हु
तेरी बंदगी में सच्चाई का बोध होता है
तेरी सरण में आने का दृढ धरना करता हु।
हैप्पी नवरात्रि।



हमारी भक्ति का आधार है माँ
हम सबकी रक्षा का अवतार है माँ।
हैप्पी नवरात्रि।

Sad Shayari in Hindi Image



नाचना जीन्दगी भी होती
नाचना खुदा का बंदगी भी होती
कुछ पल झूम के देखो ख़ुशी में तो
लगेगा की नाचना ज़िंदगी भी होती।
हैप्पी नवरात्रि।



देवी की कदम आपके घर में आये
आप खुशहाली से नहाये
परेशानिया आपसे आँखे चुराए
नवरात्रि की आपको शुभकामनाये।



जब करना ही है तो कुछ ऐसा काम करो
मरने के वाद भी जग में अपना नाम करो
लोभ लालच पाप तो सभी करते ही हैं
माँ की भक्ति भी सुबह साम करो।
हैप्पी नवरात्रि।



हे माँ एक काम तू ज़रूरी करना।
किसी भक्तो की अपनी नजर से न दुरी करना।
आपसे बस इतना ही अरमान है माँ।
अपने हर भक्तो की मनोकामना को पूरी करना।
हैप्पी नवरात्रि।



चाँद की चांदनी, बसंत की बहार
फूलो की खुशबू, अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको दुर्गा पूजा का त्यौहार
सदा खुश रहे आप और आपका परिवार

Sad Shayari in Hindi Image



पग पग में फूल खिले
ख़ुशी आप सबको इतनी मिले
कभी न हो दुखों का सामना
यही है नवरात्री की शुभकामना
जय माता दी।



हमको था इंतजार वो घड़ी आ गई
होकर सिंह पर सवार माता रानी आ गई
होगी अब मन की हर मुराद पूरी
हरने सारे दुख माता अपने द्वार आ गई
जय दुर्गा पूजा
।



माता रानी वरदान ना देना हमें
बस थोडा सा प्यार देना हमें
तेरे चरणों में बीते ये जीवन सारा
एक बस यही आशीर्वाद देना हमें
आप सब को दुर्गा पूजा की शुभ कामनायें
।



श्रद्धा भाव कभी कम ना करना
दुःख में हँसना गम ना करना
घट-घट की माँ जानन हारी
हर लेंगी सारी पीड़ा तुम्हारी
शुभ दुर्गा पूजा



जी लो जी भर के
माँ तुम्हारे साथ है
किसी से क्या घबराना
जब सर पर दुर्गा का हाथ है
हैप्पी दुर्गा पूजा

Sad Shayari in Hindi Image



माँ की ज्योति से नूर मिलता है
सबके दिलों को सुकून मिलता हैं
जो भी जाता है माँ के दरबार में
कुछ ना कुछ जरूर मिलता हैं।
शुभ दुर्गा पूजा



जगत पालन हार है माँ
मुक्ति का धाम है माँ
हमारी भक्ति का आधार है माँ
हम सब की रक्षा की अवतार हैं माँ
हैप्पी दुर्गा पूजा



माँ भरती झोली खाली
माँ अम्बे वैष्णो वाली
माँ संकट हरने वाली
माँ विपदा मिटाने वाली
माँ के सभी भक्तो को
दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं



लाल रंग की चुनरी से सजा माँ का दरबार
हर्षित हुआ मैं पुलकित हुआ संसार
गरबे की मस्ती खुशियों का भंडार
मुबारक हो आपको दुर्गा पूजा का त्यौहार



जिंदगी की हर तमन्ना हो पूरी,
कोई भी आरजू ना रहे अधूरी,
करते हे हाथ जोड़कर माँ दुर्गा से विनती
की आपकी हर मनोकामना हो पूरी
हैप्पी दुर्गा पूजा

Sad Shayari in Hindi Image



आज दुर्गा पूजा है
काम न कोई दूजा है
बस माँ की आरती में मगन है
माँ ही धरती और गगन है
हैप्पी दुर्गा पूजा!! Happy Dussehra




सच्चा है माँ का दरबार
मैया सब पर दया करती समान
मैया है मेरी शेरोंवाली
शान है माँ की बड़ी निराली
हैप्पी दुर्गा पूजा!! Happy Dussehra



दूर की सुनती है
माँ पास की सुनती है
माँ तो आखिर माँ है
माँ तो हर मजबूर की सुनती हैं।
हैप्पी दुर्गा पूजा!! Happy Dussehra



माँ की आराधना का यह पर्व है
माँ के नौ रूपों की भक्ति का पर्व हैं
बिगड़े काम बनाने का पर्व हैं
भक्ति का दिया दिल में जलाने का पर्व हैं
शुभ दुर्गा पूजा!! Happy Dussehra



शेरों वाली मैया के दरबार में
दुःख दर्द मिटाये जाते हैं
जो भी दर पर आते हैं
शरण में ले लिए जाते हैं
जय माता दी
हैप्पी दुर्गा पूजा
!! Happy Dussehra

Next Post

Two Line Shayari In English

Next Post
Two Line Shayari In English

Two Line Shayari In English

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

  • Gold And Silver Today Price
  • IPL 2024 today’s match: SRH vs MI Playing
  • Shahid Kapoor And Kriti Sanon’s film adds ₹1 crore to its first day collection
  • वैलेंटाइन वीक Valentine’s Day 2024
  • राहुल गांधी ने कुत्ता को बिस्किट दिए,कुत्ता ने अपना मुंह घुमा लिया

Recent Comments

No comments to show.
  • Home
  • About Us
  • Privacy Policy / Disclaimer
  • Contact Us
© 2022 JioStatus.Com
No Result
View All Result
  • Home
  • About Us
  • Privacy Policy / Disclaimer
  • Contact Us

© 2022 JioStatus.Com