Diwali Shayari in Hindi:-
दीपावली रौशनी का त्यौहार है और इस दिन को अंधेरे पर उजाले की विजय के रूप में मनाया जाता है और कैसी है शायरों की दिवाली जानें इन शायरी के साथ
दिवाली हिंदुओं का एक पवित्र त्यौहार है और इसे 24 अक्टूबर को भारत में काफी धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा . ऐसे में दीपावली के दिन हम सभी लोग अपने दोस्तों को WhatsApp, Instagram, Facebook के माध्यम से दिवाली के बेहतरीन शायरी भेजते हैं अगर आप भी अपने दोस्तों को Deepawali Shayari भेजना चाहते हैं लेकिन आपको समझ में नहीं आ रहा कि आप किस प्रकार के शायरी अपने दोस्तों को भेजें तो, हम इस पोस्ट में आपको Happy Diwali Shayari के बारे में बताएंगे जिसे आप अपने दोस्त को भेज सकते हैं अगर आप उसके बारे में पूरी जानकारी चाहते हैं तो हम आपसे निवेदन करेंगे कि हमारे आर्टिकल पर आखिर तक बने रहिए क्योंकि हम आपके सामने बेहतरीन Diwali ki Shayari प्रस्तुत करेंगे चलिए जानते:-
कोयल को आवाज मुबारक, आवाज को सुर मुबारक,
सुर को संगीत मुबारक और आपको हमारी तरफ से, दिवाली मुबारक..!!
दिए की रोशनी से सब अन्धेरा दूर हो जाए,
दुआ है कि जो चाहो वो खुशी मनज़ूर हो जाए..!! शुभ दीपावली
बुरा ना मानो होली है यह कह कर किसी ने मुझ पर रंग फेंक दिया था,
आज बुरा ना मानो दिवाली है यह कहकर मैंने उस पर बम फेंक दिया,
आज पूरा मोहल्ला मुझे ढूंढ रहा है..!!
दीपावली में दीपों का दीदार हो,
और खुशियों की बौछार हो..!!
हर घर में हो सदा ही मां लक्ष्मी का डेरा,
हर शाम हो सुनहरी और महके हर सवेरा..!! हैप्पी दिवाली
भगवान का दिया हुआ सब कुछ है, दौलत है,
शोहरत है, इज्जत है, पर दीपावली का बोनस नहीं है..!! दीपावली की शुभकामनाएँ
हरदम खुशियाँ हो साथ कभी दामन ना हो खाली,
हम सभी की तरफ से आपको शुभ दीपावली..!!
मिठास रिश्तों की बढ़ाये तो कोई बात बने,
मिठाईयां तो हर साल मीठी ही बनती है..!! Happy Diwali
दीपावली में दीयों का दीदार,
बड़ों का दुलार और सबको प्यार..!! शुभ दीपावली
दीयों की रौशनी से झिलमिलाता आँगन हो,
पटाख़ों की गूँजो से आसमान रोशन हो,
ऐसे आये झूम के यह दिवाली,
हर तरफ खुशियों का मौसम हो..!! दीपावली की शुभकामनाएँ
हर दम खुशिया हो साथ दामन ना हो कभी खाली,
हम सब की तरफ से विश यू हैप्पी दीपावली..!! Happy Diwali
दीपावली के शुभ अवसर पर याद आपकी आए,
शब्द शब्द जोड़ कर देते तुम्हें बधाई..!! हैप्पी दिवाली
मिट्टी की भी कीमत बढ़ जाती है,
पटाखों के धुएँ में दुनिया गाँव की चूल्हे वाली रसोई नज़र आती है..!!
दिवाली तुम भी मनाते हो, दिवाली हम भी मनाते हैं,
बस फर्क सिर्फ इतना है कि हम दियें जलाते हैं और तुम दिल जलाते हो..!!
दीपावली के शुभ अवसर पर याद आपकी आए,
शब्द शब्द जोड़ कर देते तुम्हें बधाई..!! शुभ दीपावली
हर घर में हो उजाला, आए ना रात काली,
हर घर मे माने खुशिया, हर घर मे हो दिवाली..!! हैप्पी दिवाली
दीपावली में दीयों का दीदार,
बड़ों का दुलार और सबको प्यार..!! दीपावली की शुभकामनाएँ
हर घर में हो उजाला, आए ना रात काली,
हर घर मे माने खुशिया, हर घर मे हो दिवाली..!!
लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार,
सोने चांदी से भर जाए आपका घर-बार,
जीवन में आयें खुशियाँ आपार..!! दीपावली की शुभकामनाएँ
हम आपके लिए खास हो,
लक्ष्मी माता का आपके घर में वास हो..!! हैप्पी दिवाली
दिवाली आ रही है रौशनी छा रही है,
छोडो सब प्रोब्लेम्स ज़िन्दगी मुस्कुरा रही है..!! दीपावली की शुभकामनाएँ
इस दिवाली पर ये प्रण ले की ज्ञान का प्रकाश फेलायेंगे,
सबको करेंगे शिक्षित और अज्ञान का अँधेरा मिटायेंगे..!!
रात थी काली, लाइफ थी खाली,
फिर सब कुछ बदला जो आयी दिवाली..!! Happy Diwali
गरीबों के बच्चे भी खाना खा सके त्योहारों में,
तभी तो भगवान् खुद बिक जाते हैं बाज़ारों में..!!
अपने हाथो से दिवाली के दिये हम जलाएंगे,
सातो जनम एक दूजे का साथ निभाएंगे..!! हैप्पी दिवाली
वो कोई और दीये होते हैं जो हवाओं से बुझ जाते हैं,
हमने तो जलने का हुनर भी तूफ़ानों से सीखा हैं..!!
मेरा यही अंदाज ज़माने को खलता हैं,
कि मेरा दीया हवा के खिलाफ क्यों जलता हैं..!! दीपावली की शुभकामनाएँ
तुम्हारी आँखें पटाखा, तुम्हारे होंठ राकेट तुम्हारे कान चरखड़ी,
तुम्हारी नाक फुलझड़ी तुम्हारा स्टाइल अनार,
और तुम्हारी शख्सियत Bomb SMS करो जल्दी,
वरना I am coming with Aggarbatti..!!
इन सूरज के तीखे उजालों में मेरा क्या काम,
मैं तो दिया हूँ अँधेरी रातों को रोशन करूँगा..!! शुभ दीपावली
राष्ट्रहित का गला दबा कर छेद न करना थाली में,
मिट्टी वाले दिए जलाना अबकी बार दीवाली में..!!
झिलमिलाते दियो की रौशनी से सजी ये महफ़िल बड़ा सताती हैं,
उसके साथ बनायीं वो दिवाली मुझे बहुत याद आती हैं..!!
ज़माने भर की याद में मुझे ना भुला देना,
जब कभी याद आये तो ज़रा मुस्कुरा देना,
ज़िंदा रहे तो फिर मिलेंगे,
वरना दिवाली में एक दिया मेरे नाम का भी जला देना..!! हैप्पी दिवाली
हर बच्चे के चहरे पे दिखे रौनक और बड़ो के चेहरों पर लाली होनी चाहिए,
कोई भी शख्स ना रूठे इस बार ऐसी दिवाली होनी चाहिए..!!
सफ़लता आपके कदम चूमती रहे,
खुशियाँ आपके आस पास घूमती रहें,
यश इतना फ़ैले कि कस्तूरी भी शरमा जाए,
लक्ष्मी की कृपा इतनी हो कि बालाजी भी देखते रह जाएँ..!! दीपावली की शुभकामनाएँ
मैं माचिस तुम पटाखा,
अगर हम दोनों मिल जाए तो डबल धमाका..!! Happy Diwali
कुमकुम भरे कदमों से आये लक्ष्मी जी आपके द्वार,
सुख सम्पति मिले आपको अपार, दीपावली की शुभकामनाएँ करें स्वीकार..!!
भगवान का दिया हुआ सब कुछ है दौलत है,
शोहरत है, ईज्जत है, पर दीपावली की छुटी नहीं है..!!
नींद आए या ना आए, चिराग बुझा दिया करो,
यूँ रात भर किसी का जलना, हमसे देखा नहीं जाता..!!
वो लौंडे जो सुतली बम के फ़ुस्स होने पर,
उसका अनार बनाकर जलाना जानते हैं,
उन्हें जिंदगी में कोई बाधा नहीं रोक सकती..!! शुभ दीपावली
दिवाली पे तुम खुशिया खूब मनाना,
मेरी कोई बात बुरी लगी हो तो उसे दिल से मिटाना..!!
आज ढाई-तीन बजे के बाद उन लोगो को टेंशन शुरू हो जायेगा,
जिन्होंने कहा था कि Payment दिवाली बाद दे दूंगा..!!
मुस्कुराते हँसते दीप तुम जलाना, जीवन में नई खुशियों को लाना,
दुःख दर्द अपने भूल कर सबको गले लगाना..!! शुभ दीपावली
आई आई दिवाली आई, साथ में कितनी खुशीयाँ लाई,
धूम मचाओ मौज मनाओ आप सबको दिवाली की बधाई..!! दीपावली की शुभकामनाएँ
दीपक की रौशनी, पटाखों की आवाज, सूरज की किरणे, खुशियों की बोछार,
चन्दन की खुशबु, अपनों का प्यार, मुबारक हो आप को दिवाली का त्यौहार..!!
सोने और चांदी की बरसात निराली हो,
घर का कोई कोना दौलत से खाली हो,
सेहत भी रहे अच्छी चेहरे पे लाली हो,
हँसते रहे आप ख़ुशहाली ही खुशहाली हो।
प्रेम का दीपक
डरती है उजाले से रात,
कितनी भी काली हो,
जलाकर प्रेम का दीपक,
मनाएं अपनी दिवाली।
दिनों दिन बढ़ता जाये आपका कारोबार,
परिवार से बना रहे स्नेह और प्यार,
होती रहे सदा अपार धन की बौछार,
ऐसा हो आपका दिवाली का त्यौहार।
भुला कर शिकवे दिवाली खुशी से मनाए हम
अपने मन के मंदिर में उजाले भर के देखें हम,
सजा कर दीप खुशियों के रौशनी कर देखें हम,
चलो मिलजुल कर साथ सब मुस्कुराये हम,
भुला कर शिकवे इस मन के दिवाली खुशी से मनाये हम।
दीपावली के इस शुभ अवसर पर,
मेरी शुभकामनाएं कबूल कीजिये,
खुशी के इस माहोल में,
हमको भी शामिल कीजिये।
चलो आज फिर एक दीप जलाया जाये,
रूठे हुये को फिर मनाया जाये,
पोंछ कर आँखों में छीपी उदासी को,
जख्मों पर मलहम लगाया जाये।
दिये के उजाले से सब अँधेरा दूर हो जाये,
दुआ है की जो चाहो वो खुशी मंजूर हो जाये।
दिवाली की लाइट करे सबको डिलाइट,
पकड़ो मस्ती के फ्लाइट,
और धूम मचाओ ऑल नाईट।
दीप जलते और जगमगाते रहें,
हम आपको और आप हमको याद आते रहें,
जब तक जिंदगी है दुआ है हमारी,
आप ऐसे ही दीपक की तरह जगमगाते रहें।
दीप जलते रहे, मन से मन मिलते रहें,
गिले सिकबे सारे दिल से निकलते रहें,
सारे संसार में सुख शांति की प्रभात ले आये,
ये दीपों का त्यौहार खुशी की सौगात ले आये।
दिवाली बधाई संदेश, पैगाम
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने गगन से पैगाम भेजा है,
मुबारक हो आपको ये दिवाली,
हमने तह दिल से ये पैगाम भेजा है।
पटाखों की आवाज से गूँज रहा संसार,
दीपक की रौशनी और अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको दीपावली का त्यौहार।
तमाम जहा जगमगाया,
फिर से त्यौहार रौशनी का आया,
कोई तुमको हमसे पहले ने दे दे बधाईयाँ,
इसलिए ये पैगाम हमने सबसे पहले भिजवाया।
दीपावली का यह पावन त्योहार,
आपके जीवन में खुशियाँ लाये अपार,
लक्ष्मी विराजमान हो आपके द्वार,
शुभकामनाएं आप हमारी करे स्वीकार।
दीपों की रोशनी पावन त्यौहार,
आपके लिए लाये खुशियाँ हजार।
दिल से दिल मिले तो हो दीपावली
दीप से दीप जले तो हो दीपावली,
उदास चेहरे खिलें तो हो दीपावली,
बाहर की सफाई तो हो चुकी बहुत,
दिल से दिल मिले तो हो दीपावली।
दीयों की रौशनी से झिलमिलाता आँगन हो,
पटाखों की गुंजों से रोशन आसमान हो,
ऐसी आये झूमती गाती यह दिवाली,
हर तरफ खुशियों ही खुशियों का मौसम हो।
आप हमारे दिल में रहते है,
इसलिए आपकी इतनी परवाह करते है,
हम से पहले कोई विश ने कर दे आपको,
इसलिए सबसे पहले दिवाली विश करते हैं।
घर-घर हो खुशहाली,
हर कोई मनाये दिवाली,
गले मिलकर सबको कहो,
हैप्पी दिवाली।
दिवाली की बधाई शायरी
आई आई दिवाली आई,
साथ में ढ़ेरों खुशियाँ लाई,
मौज मनाओ धूम मचाओ,
आप सबको दिवाली की बधाई।
ये रोशनी का पर्व है दीप तुम जलाना,
जो हर दिल को अच्छा लगे ऐसा गीत तुम गाना,
दुःख दर्द सारे भूलकर सबको गले लगाना,
ईद हो या दिवाली बस खुशियों से मनाना।
एक दुआ मांगते है हम अपने रब से,
चाहते है आपकी खुशी पुरे ईमान से,
सब हसरतें पूरी हो आपकी,
और आप मुस्कुराये दिल-ओ-जान से।