JioStatus.Com
  • Home
  • Home
No Result
View All Result
JioStatus.Com
No Result
View All Result
Love Story Shayari In Hindi
Home Love Shayari

Love Story Shayari In Hindi

0
SHARES
0
VIEWS
Share on FacebookShare on Twitter

आज हम लोग इस पोस्ट में कुछ बेस्ट love Shayari in Hindi लव सायरी इन हिंदी देखंगे. इस्को आप लोग अपना Whatsapp Status या फिर किसी व् दूसरे सोशल साइट पे शेयर कर सकते है. Heart Touching, Whatsapp love status,love story जैसे सेरी मिलेंगे ! यहां पढ़ें लव शायरी हिंदी में इन रोमांटिक छंदों के साथ अपनी भावनाओं को खूबसूरती से व्यक्त करें। और प्यार से भरी इस दुनिया में खो जाएं | मनोरम छवियों के साथ हार्दिक प्रेम शायरी का एक संग्रह खोजें। और अपने प्यार का इजहार करें। इन शायरी को फेसबुक, व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम पर शेयर करें

Sad Shayari in Hindi Image



जाहिर हो जाए तो फिर वो दर्द ही कैसा,
खामोशी न समझ पाए वो हमदर्द कैसा !!



मोहब्बत का कोई मुकाम नही होता है,,
वो जो रास्ता होता हैं न वही खूबसूरत तमाम होता है।
!!



तेरी मोहब्बत का ये कितना खूबसूरत एहसास है,
अब तो मुझे लगता है हर पल की तू मेरे कहीँ आस पास है।



हर लम्हा तेरी याद का पैगाम दे रहा है,
अब तो तेरा इश्क मेरी जान ले रहा है।



कुछ लोगो की मोहब्बत दिल में इस कदर उतर जाती है,
जब उन्हें दिल से निकालो तो जान निकल जाती है।

जो कदम कदम पर साथ चले वो सिर्फ़ दोस्त नही
होता… एक सच्चा हमसफर भी किसी दोस्त से कम
नहीं होता।



मिलने को तो दुनिया में कई चेहरे मिले,
पर तुम सी मोहब्बत,
हम खुद से भी न कर पाए।

काश तुम कभी जोर से गले लगा
कर कहो,डरते क्यों हो
पागल तुम्हारी ही तो हूँ।।

कैसे‬ हो ‪जाऊँ‬ मैं तुम‬से ‪जुदा,
धड़कन के बगैर‬ कोई
जिंदा रह‬ सकता है ‪भला !

Sad Shayari in Hindi Image

मेरी बेपनाह मोहब्बत का एक ही उसूल है,
मिले या ना मिले
तू हर हाल मे कबूल है।।।



कुछ तो अच्छे कर्म किए है, मैंने
जो आप मिल गये हमे..



अच्छा लगता हैं तेरा नाम मेरे नाम के साथ,
जैसे कोई खूबसूरत जगह हो हसीन शाम के साथ।



तू हकीकत-ए-इश्क है या कोई फरेब,
ज़िन्दगी में आती नहीं ख़्वाबों से जाती नहीं।



दिल की धड़कन बनकर दिल में रहोगे तुम,
जब तक सांस है मेरे साथ रहोगे तुम।



बहुत खूबसूरत वो रातें होती है,
जब तुमसे दिल की बात होती है।



तुम्हारा तो गुस्सा भी इतना प्यारा लगता हैं
कि दिल करता है।
दिन भर तुम्हे ही तंग करते रहें।



“इतना दूर भी मत रहो की, पास ना आ पाओ।
कि दिल करता है।
दिन भर तुम्हे ही तंग करते रहें।



“रिश्ते निभाना है तो सच्चे दिल से निभाओ,
क्यू की ये ज़िंदगी
बड़ी मुश्किल से मिलती है।”

Sad Shayari in Hindi Image



एक रात की क्या बात है,
मैं तो पूरी ज़िंदगी जागने के लिए तैयार हूँ,
उसके एक दीदार के लिए।”



“जब एक बार किसी और से मोहब्बत हो,
तो आप ने मोहब्बत की नहीं
मोहब्बत जी है।”



भरोसा करते हो तो बेफिक्र रहो,
हम मर जायेंगे पर तुम्हें धोखा कभी
नही देंगे।



ये तुमसे किसने कहा तुम इश्क का तमाशा करना,
अगर मोहब्बत करते हो हमसे तो,
हल्का सा इशारा करना



आज भी तेरे कदमो के निशान रहते हैं,
क्योंकि हम इस रास्ते से
गुजरने नही देते हैं.



ये हमारी मोहब्बत है या कुछ और,
ये तो पता नही लेकिन जो
तुमसे है वो किसी और से नही



अब हम भी कुछ मोहब्बत के,
गीत गुनगुनाने लगे हैं
जब से वो हमारे ख्वाबो में आने लगे हैं।

Sad Shayari in Hindi Image



कुछ इस कदर वो मुझ से शर्माती हैं,
मैं मुस्कुराता हु तो वो नजरें चुराती
है।



याद ऐसे करो की हद्द न हो भरोसा इतना करो कि शक न हो,
इंतज़ार इतना करो कि कोई वक़्त न हो,
प्यार ऐसे करो की कभी नफरत न हो…



वो शमा की महफ़िल ही क्या जिसमे दिल खाक ना हो,
मज़ा तो तब है चाहत का
जब दिल तो जले पर राख ना हो…



कुछ अलग ही करना हैतो वफ़ा करो मेरे दोस्त,
मज़बूरी का नाम लेकर बेवफाई
तो हर कोई करता है…



काश वो मुझे सीने से लगाकर मेरी सारी शिकायत
दूर कर दे मैं सिर्फ उनका हो जाऊं
मुझे वो इतना मजबूर कर दे…



बेशक बातें तो हर कोई समझ लेता है
मसफर ऐसा चाहिए जो खामोशी
समझ लें।



आपके साथ जिंदगी बितानी हैं वक़्त नहीं
कोई गलती हो जाये तो डाट लिया करो
मगर यू रूठा न करो हमसे..…



पागल सा बच्चा हूँ मगर दिल का सच्चा हूँ,
थोड़ा सा आवारा हूँ
मगर तेरा ही तो दीवाना हूँ..…

Sad Shayari in Hindi Image



सुनो तुम अपना ख्याल रखा करो,
क्योंकि मेरे पास
तुम जैसा और कोई नही..…



बस इतनी सी हैं चाहत तुमसे कभी दूर न
जाओ तुम तेरे बिना हो जीना,
ऐसा दिन कभी न आए..…




हर परेशानी में सबसे पहले तुमसे ही,
बात करने का दिल करता है।



न जाने मेरा ये दिल कहा खो गया,
तुझे पहली दफा देखा
और तेरा ही हो गया..…



बिन तेरे अधूरा हूँ मैं,
तू मिल जाए तो पूरा हूँ मैं.…



हम वो आशिक हैं जो स्कूल छोड़ सकते हैं,
लेकिन स्कूल में हुई इश्क़ को नहीं.



तू मेरी ज़िंदगी की वो खुशी हैं,
जिसे मैंने अपने दुवाओ में मांगा हैं…



मैंने कभी नहीं सोचा था, मुझे तुमसे इतनी
तुमसे इतनी ज्यादा मोहब्बत हो जायेगी..!!

Sad Shayari in Hindi Image



तेरी ख़ुशि के ठिकाने हज़ार होंगे,
मगर मेरी मुस्कुराहट की वजह तुम हो..



सच्चा प्यार भी उन्ही से होता हैं,
जिनको पाने का कोई chance नहीं होता हैं..…



अंदाज़ा मेरी मोहब्बत का सब लगा लेते हैं,
जब तुम्हारा नाम लेकर हम मुस्कुरा देते हैं…



तुम हँसो तो खुशी मुझे होती हैं,
तुम रूठो तो आंखे मेरी रोती हैं..…



सबसे छुपाकर रखना चाहती हूं मैं तुम्हें,
तुम मेरी सारी चीज़ों में से सबसे अनमोल
हो..!!



मरते होंगे लाखों तुझपर,
हम तो तेरे साथ जीना चाहते हैं….



न होगी किसी से मोहब्बत ये मेरा वादा हैं,
इस दिल को तेरी जरूरत हद से ज्यादा हैं…



बहुत अच्छा लगता वो पल मुझें,
जब कभी भी सोचता हूँ आने वाला कल तुझमें…



मेरी ज़िंदगी मेरी जान हो तुम,
मेरे जीवन का दूसरा नाम हो तुम.…

Sad Shayari in Hindi Image



आपने नज़र से नज़र कब मिला दी,
हमारी ज़िंदगी झूमकर मुस्कुरा दी
जुबां से तो
हम कुछ कह भी न सके और हमारी
निगाहों ने दिल की कहानी कह दी..



अगर तेरे साथ जीने का हक़ नहीं,
तो कम से कम अपनी बाहों में
जीने की इजाजत दे दो….



साँसे भी थम सी जाती हैं,
जब बात तुझसे जुदा होने की आती हैं….



निगाहे नीचे झुकाए बैठी हैं,
वो लड़की हैं जो मेरा दिल चुराए बैठी हैं….



गुस्सा होकर के भी प्यार करना,
यही तो होता हैं सच्चा प्यार..…



जिस्म पर मरने वाले आशिक़ क्या जाने मोहब्बत
क्या होती है जो भिख के तरह मांगे फिर भी ना
मिले उसे प्यार कहते हैं…



सच्ची मोहब्बत वादों से नहीं,
परवाह से जाहिर होता हैं…



वक़्त चाहे कितना भी बदल जाए,
पर मेरी मोहब्बत तेरी लिए कभी नही बदलेगी..

Sad Shayari in Hindi Image



मिलने को तो दुनिया में कई चेहरे मिले,
पर तुम सी मोहब्बत हम खुद से भी न कर पाए।

काश तुम कभी जोर से गले लगा
कर कहो,डरते क्यों हो
पागल तुम्हारी ही तो हूँ।।





छोटे छोटे झगड़ो में मुझे छोड़ने की बात
कह कर मुझे रुलाया मत करों, क्योंकि मेरी
किस्मत में तुम वैसे भी नहीं हो।



आपके साथ जिंदगी बितानी हैं वक़्त नहीं
कोई गलती हो जाये तो डाट लिया करो
मगर यू रूठा न करो हमसे..…



सुनो तुम अपना ख्याल रखा करो,
क्योंकि मेरे पास
तुम जैसा और कोई नही..…



बस इतनी सी हैं चाहत तुमसे कभी दूर न
जाओ तुम तेरे बिना हो जीना,
ऐसा दिन कभी न आए..…



दूर न जाना सनम,
तुझको हैं मेरी कसम,
मुझें मुझसे भी ज्यादा,
मोहब्बत हैं तुझसे सनम..



उसे हमसे मोहब्बत हो ऐसा तो जरूरी नहीं,
प्यार ही प्यार की कीमत हो ऐसा तो जरूरी नहीं..



तू मिले या न मिले,
पर तुझे इस संसार की,
हर खुशी मिले..…

Sad Shayari in Hindi Image



इतने भी बुरे नही हैं हम,
हम तो दर्द सहने वाले हैं,
हमे दर्द देने ही कहाँ आता हैं.
..…



मोहब्बत की है तुमसे,
बेफ़िकर रहो,
नाराजगी हो सकती है,
नफरत नही..



तू चाँद हैं,
तेरे साथ ढलना चाहता हूँ,
तेरी जिंदगी का,
सबसे खूबसूरत पल बनना चाहता हूँ..



कभी भी कुछ नया पाने के लिए,
वो मत खो देना,
जो पहले से ही तुम्हारा हैं..

Sad Shayari in Hindi Image



सीने से लगाकर,
सुन मेरी वो धड़कन,
जो हर वक़्त तुझे पाने की ज़िद कर रहा हैं..



कुछ अधूरा सा था,
जो कभी पूरा हुआ ही नहीं,
कोई मेरा भी था,
जो कभी मेरा हुआ ही नहीं..



तेरी एक झलक को तरश जाते हैं हम,
खुशनसीब तो वो लोग हैं,
जो रोज तुझे देखा करें…
!



पहले गुस्सा हो जाना,
फिर प्यार से मनाना,
इसीको तो कहते हैं प्यार….



किसी से प्यार करना,
और उसका प्यार मिल जाना,
बहुत कम लोगों को नसीब होता हैं..



नसीब वालो को मिलते हैं,
फिक्र करने वाले,
मेरा नसीब देखों,
मुझें आप मिल गए..



तोड़ेंगे गुरूर तेरे इश्क़ का इस कदर की सुधर जाओगें,
खड़ी रहेगी मोहब्बत इन रास्तों पर,
हम यूँही तेरे सामने से गुज़र जाएंगे…



इतनी भी चाहत से न देखा कीजिए इस महफ़िल में आप,
शहर वालों से हमारी दुशमनी बढ़ जायेगी….



हम मोहब्बत के बारे में उतना कुछ नहीं जानते,
बस उन्हें देखकर मेरी तलाश खत्म हो जाती हैं.

Sad Shayari in Hindi Image



अल्फाज तो जमाने के लिये हैं,
तुम्हें तो हम अपने दिल की धडकनें सुनायेंगे..



मुझें तेरे लिए रोते,
सिर्फ मेरे खुदा ने देखा हैं…



वक़्त चाहे कितना भी बदल जाए,
पर मेरी मोहब्बत तेरी लिए कभी नही बदलेगी



कुछ मिला कुछ मिलते मिलते रह गया,
शायद सपना था जो आंखें खुलते ही टूट गया…



मैं इश्क़ का फ़कीर हूं साहिब,
खैरात में चाहता हूँ महबूब को..



ये ज़रूरी नहीं की सब हमें समझ पाएं,
तराजू तो सिर्फ वजन बढ़ाता है गुणवत्ता नहीं..



निखर जाती हैं मेरी मोहब्बत,
तेरी आजमाइश के बाद,
सवरता जा रहा है ये इश्क,
तेरी हर फरमाइश के बाद..



हमारे बिन तुम अधूरे ही रहोगे,
किसी ने चाहा शिद्दत से ऐसा तुम खुद कहोगे,
हम न होंगे मौजूद तो ये आलम भी कहेगा,
मिलेंगे तुझको बहुत पर हम जैसा पागल कोई ओर न होगा…



लगा दिया है ताला अपने इस दिल पर मेरी जान,
अब जो इस दिल के लायक होगा वही खोलेगा…

Sad Shayari in Hindi Image



तुझें कुछ भी न करना हैं,
मुझको दिवाना बनाने के लिए,
तेरी ये आंखों का काजल ही काफी है,
मेरी धड़कनों को बढ़ाने के लिए



चल आज तुझपर थोड़ा प्यार जता दूँ,
तुम मेरी हो बस मेरी हो,
ये दुनिया को बता दूँ…



इन नजरों में वफ़ा के उजाले कई थे,
मोहब्बत के दर्द को समझने वाले कई थे..
आपकी अदाएं कुछ इस तरह पसंद आई,
वरना तेरे शहर में दिलवाले भी कई और थे..



गुज़र गया वो वक़्त
जब तेरी हसरत थी मुझको,
अब तू खुदा भी बन जाए
तो भी तेरा सजदा ना करू..



याद ना दिलाओ वो पल इश्क़ का
बड़ी लम्बी कहानी है,
मैं किसी और से क्या कहूं
जब उनकी ही मेहरबानी हैं…



मौसम बदल गए ज़माने बदल गए,
इन लम्हों को देख लोग बरसों पुराने बदल गए,
दिनभर रहे मेरी मोहब्बत की छाव कुछ इस तरह,
वो लोग धुप ढलते ही ठिकाने बदल गए…

लोगों के शोर में नींद नहीं आती,
मुझ तेरी खामोशी ही सोने नहीं देती…



सिमट गया मेरा प्यार इन लफ़्ज़ों में,
उसने कहा प्यार तो है,
पर तुमसे नहीं किसी और से…

Previous Post

Diwali Shayari In Hindi

Next Post

राहुल गांधी ने कुत्ता को बिस्किट दिए,कुत्ता ने अपना मुंह घुमा लिया

Next Post
राहुल गांधी ने कुत्ता को बिस्किट दिए,कुत्ता ने अपना मुंह घुमा लिया

राहुल गांधी ने कुत्ता को बिस्किट दिए,कुत्ता ने अपना मुंह घुमा लिया

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

  • Gold And Silver Today Price
  • IPL 2024 today’s match: SRH vs MI Playing
  • Shahid Kapoor And Kriti Sanon’s film adds ₹1 crore to its first day collection
  • वैलेंटाइन वीक Valentine’s Day 2024
  • राहुल गांधी ने कुत्ता को बिस्किट दिए,कुत्ता ने अपना मुंह घुमा लिया

Recent Comments

No comments to show.
  • Home
  • About Us
  • Privacy Policy / Disclaimer
  • Contact Us
© 2022 JioStatus.Com
No Result
View All Result
  • Home
  • About Us
  • Privacy Policy / Disclaimer
  • Contact Us

© 2022 JioStatus.Com